Friday, December 20, 2019

राहुल गांधी पर एक बार फिर शरद पवार के तीखे बोल!

नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ देशव्यापी आंदोलन और तेज़ होता जा रहा है. ऐसे में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी के सामने 'एक ऐसे विकल्प की ज़रूरत है जो देश में टिक सके.'मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

शरद पवार ने अपने इस बयान में 'देश में टिकने' की बात कह कर किसका ज़िक्र कर रहे थे यह उन्होंने स्पष्ट नहीं किया लेकिन अटकलों का बाज़ार गरम हो गया कि उनका इशारा राहुल गांधी की तरफ था.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

दरअसल जहां एक तरफ नागरिकता संशोधन क़ानून को लेकर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं वहीं राहुल गांधी दक्षिण कोरिया चले गए.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

वहां उन्होंने मंगलवार को दक्षिण कोरियाई प्रधानमंत्री ली नाक-योन से मुलाक़ात की.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

ऐसे कई मौक़े आए, जब राहुल गांधी के असमय विदेश जाने पर तंज कसा जाता रहा है.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

दिसंबर 2012 को जब निर्भया रेप और हत्या मामले में देशभर में आंदोलन चल रहा था और केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार थी, तब भी वे विदेश चले गए थे.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद 2015 में जब भूमि अधिग्रहण बिल पर विपक्ष एकजुट हो रहा था तब भी राहुल सदन में नहीं थे.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

उन्होंने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर छुट्टी मांगी थी और दो महीने के क़रीब विदेश में रहे थे.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

उसी वर्ष जब बिहार विधानसभा का प्रचार जोरों पर था तो सितंबर के महीने में राहुल विदेश चले गए जिसका तब खूब मज़ाक भी उड़ा था.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

नवंबर 2016 में नोटबंदी के बाद विरोध करते हुए राहुल गांधी बैंक की क़तार में लगे लेकिन इसके कुछ समय बाद ही वे विदेश चले गए.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

और तो और, अभी हाल ही में जब महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आए तो उसके बाद भी राहुल 21 अक्तूबर को कंबोडिया चले गए थे.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

अब एक बार फिर ऐसा ही हुआ. सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी ने भी इस पर तल्ख टिप्पणी की, तो महाराष्ट्र की सत्ता में सहयोगी पार्टी एनसीपी के प्रमुख शरद पवार ने सीधे तौर पर तो नहीं बल्कि इशारों में उन पर यह टिप्पणी की.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

बीबीसी मराठी के संपादक आशीष दीक्षित कहते हैं कि बिल्कुल यह इशारा राहुल की तरफ़ ही था. जब पवार से यह पूछा गया कि देश में नरेंद्र मोदी की जगह कोई विकल्प दिखता है आपको तो उन्होंने कहा कि विकल्प तो हो सकता है लेकिन वो उस समय देश में होना चाहिए. उन्होंने राहुल गांधी का नाम तो नहीं लिया लेकिन उन्हीं पर निशाना साधते हुए यह तल्ख टिप्पणी की है.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

आशीष कहते हैं, "यह पहली बार नहीं है जब पवार ने राहुल को लेकर कुछ कहा हो. उन्होंने राहुल गांधी के नेतृत्व को लेकर भी सवाल उठाए थे. जब राहुल गांधी ने बिल की कॉपी फाड़ दी थी तब पवार ने कहा था कि उन्हें यह परिपक्व तरीक़ा नहीं दिखता."मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

यूपीए सरकार के दौरान जब एक बार शरद पवार ने इस्तीफ़ा दिया था तब भी उन्होंने राहुल के नेतृत्व को लेकर सवाल पैदा किए थे. उस दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि राहुल गांधी को अभी बहुत कुछ सीखना बाक़ी है.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

आशीष कहते हैं, "जब भी ये बात चलती थी कि अगर मनमोहन सिंह की जगह राहुल गांधी नेतृत्व संभालेंगे तो क्या शरद पवार इसे स्वीकार करते हुए उनके तहत काम करना पसंद करेंगे. एनसीपी के कई नेता यह कहा करते थे कि सोनिया के नेतृत्व में पवार काम कर सकते हैं लेकिन राहुल के नेतृत्व में काम करना उन्हें गंवारा नहीं होगा."मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

"नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ कांग्रेस की रामलीला मैदान की रैली में अपने भाषण से राहुल गांधी ने एक तरह से कमबैक किया है. उसके बाद यह चर्चा भी शुरू हुई है कि क्या राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष के पद पर वापसी करने वाले हैं. सोनिया गांधी वैसे भी कुछ ही समय के लिए कांग्रेस की अध्यक्ष बनी हैं और महाराष्ट्र के साथ-साथ पूरे देश में कांग्रेसी नेता यह मांग करते रहे हैं."मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

"लेकिन ऐसे समय में शरद पवार का यह बयान यह बताता है कि समूचा विपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व को नहीं स्वीकारता है."मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

शरद पवार का राहुल गांधी के नेतृत्व को लेकर बहुत से सवाल हैं, लिहाजा वे इस बात को आगे बढ़ाना नहीं चाहते.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

हालांकि महाराष्ट्र में सेना-एनसीपी-कांग्रेस के गठबंधन को लेकर ये शरद पवार ही थे जिन्होंने सोनिया से पूरे मसले पर बात की थी.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

लिहाजा हाल के इस प्रकरण से यह साफ़ जाहिर है कि उन्हें सोनिया गांधी के नेतृत्व को लेकर परहेज नहीं है. ऐसा दिखता है कि 10 साल काम करने के बाद उनके सोनिया गांधी से संबंध को सुखद कहा जा सकता है. हालांकि, यह बात भी सभी जानते हैं कि सोनिया गांधी को लेकर ही उन्होंने कांग्रेस छोड़ी थी.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

कांग्रेस के नेता इस पूरे मुद्दे पर कुछ बयान नहीं दे रहे. उनका कहना है कि शरद पवार ने यह बयान कैमरे पर नहीं दिया और अगर कहा भी है तो उन्होंने किसी भी नाम नहीं लिया है, न ही हम यह मानते हैं कि गठबंधन का कोई सहयोगी ऐसा बयान दे सकता है.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

देश भर में चल रहे नागरिकता संशोधन क़ानून के विरोध में अगल-अलग राज्यों में बड़े स्तर पर छात्र इससे जुड़ गए हैं.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

बीते पांच वर्षों के दौरान इस तरह का कोई देशव्यापी आंदोलन नहीं खड़ा हुआ. ऐसे में पवार इस आंदोलन में छात्रों और युवकों के विरोध को गंभीरता से लेने की बात कर रहे थे.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

उन्होंने केंद्र सरकार से भी इस आंदोलन को गंभीरता से लेने की बात कही.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

पवार ने कहा कि बीजेपी की इस उम्मीद के विपरीत कि नए क़ानून का स्वागत किया जाएगा, खुद उसके शासन वाले असम में इसका विरोध हो रहा हैमुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

आशीष दीक्षित कहते हैं, "वर्तमान में चल रहे इस आंदोलन का स्वरूप दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. जो अब तक विपक्ष नहीं कर सका वो ये छात्र कर रहे हैं."मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

पवार ने कहा कि कुछ समान मुद्दों पर कई गैर-बीजेपी दल एकजुट हो रहे हैं लेकिन सरकार का मुक़ाबला करने के लिए एक अधिक संगठित ढांचा बनाने के लिए गैर-बीजेपी दलों को थोड़ा और वक्त चाहिए.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

आशीष दीक्षित कहते हैं, "ऐसे में शरद पवार नेतृत्व को लेकर विकल्प की तलाश करते दिखे. उन्हें यह स्पष्ट है कि बीजेपी का विकल्प कांग्रेस ही हो सकती है लेकिन राहुल गांधी नेतृत्व न करें यह बताने की कोशिश शरद पवार ने की है."मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

"कुल मिलाकर शरद पवार ने एक बार फिर राहुल गांधी के नेतृत्व को लेकर सवाल उठाने की कोशिश की है."मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ देशव्यापी आंदोलन और तेज़ होता जा रहा है. ऐसे में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी के सामने 'एक ऐसे विकल्प की ज़रूरत है जो देश में टिक सके.'मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

शरद पवार ने अपने इस बयान में 'देश में टिकने' की बात कह कर किसका ज़िक्र कर रहे थे यह उन्होंने स्पष्ट नहीं किया लेकिन अटकलों का बाज़ार गरम हो गया कि उनका इशारा राहुल गांधी की तरफ था.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

दरअसल जहां एक तरफ नागरिकता संशोधन क़ानून को लेकर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं वहीं राहुल गांधी दक्षिण कोरिया चले गए.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

वहां उन्होंने मंगलवार को दक्षिण कोरियाई प्रधानमंत्री ली नाक-योन से मुलाक़ात की.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

ऐसे कई मौक़े आए, जब राहुल गांधी के असमय विदेश जाने पर तंज कसा जाता रहा है.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

दिसंबर 2012 को जब निर्भया रेप और हत्या मामले में देशभर में आंदोलन चल रहा था और केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार थी, तब भी वे विदेश चले गए थे.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद 2015 में जब भूमि अधिग्रहण बिल पर विपक्ष एकजुट हो रहा था तब भी राहुल सदन में नहीं थे. मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

Thursday, December 5, 2019

उन्नाव में रेप पीड़ित लड़की को ज़िंदा जलाने की कोशिश, तीन गिरफ़्तार

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में रेप पीड़ित एक लड़की को अभियुक्तों ने ज़िंदा जलाने की कोशिश की है. गंभीर हालत में लड़की को लखनऊ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां वह ज़िंदगी और मौत से संघर्ष कर रही है.

पुलिस ने इस मामले में नामज़द तीन अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर लिया है जबकि दो अन्य अभी भी फ़रार बताए जा रहे हैं.

उन्नाव के पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने मीडिया को बताया कि लड़की ने इसी साल मार्च में दो लोगों के ख़िलाफ़ रेप का मामला दर्ज कराया था.

उन्होंने कहा, "हमें सुबह सूचना मिली थी की बिहार थाना क्षेत्र में यह घटना हुई है. पीड़ित लड़की ने अस्पताल में अभियुक्तों के नाम बताए. तीन लोगों को गिरफ़्तार कर लिया गया है. बाक़ी के दो लोगों की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है. जल्द ही बाक़ी अभियुक्त भी गिरफ़्तार कर लिए जाएंगे."

हालांकि कुछ देर बाद पुलिस महानिरीक्षक एसके भगत ने मीडिया को बताया कि चार अभियुक्तों को उनके घर से ही गिरफ़्तार कर लिया गया जबकि चौथे अभियुक्त को बाद में हिरासत में लिया गया है. आईजी के मुताबिक़, सभी से गहन पूछताछ की जा रही है.

आईजी एसके भगत का कहना था, "पीड़ित लड़की ने जिन लोगों को अभियुक्त बनाया है उनमें वह लड़का भी शामिल है जिसके ख़िलाफ़ पीड़ित लड़की ने बलात्कार का मुक़दमा दर्ज कराया था."

"यह लड़का जेल भी गया था और अभी कुछ दिन पहले ही ज़मानत पर छूट कर वापस आया है. पीड़ित के परिवार ने किसी तरह की धमकी की सूचना नहीं दी थी. बाक़ी चीज़ों की जांच की जा रही है."

स्थानीय पत्रकार विशाल सिंह ने बीबीसी को बताया कि पीड़ित लड़की के साथ मार्च महीने में गैंगरेप की घटना हुई थी और उसी मामले में मुक़दमे के सिलसिले में वह रायबरेली जा रही थी. स्टेशन जाते समय पांच लोगों ने रास्ते में उसे पकड़ लिया और पेट्रोल डालकर ज़िंदा जलाने की कोशिश की.

लखनऊ में सिविल अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक़ "लड़की नब्बे फ़ीसदी से ज़्यादा जल चुकी है और उसकी हालत काफ़ी गंभीर है."

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि पीड़ित लड़की का हरसंभव इलाज कराया जाए और उसका सारा ख़र्च सरकार वहन करेगी.

मुख्यमंत्री ने ज़िले के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अभियुक्तों को अदालत में सख़्त सज़ा दिलाने के लिए हरसंभव कार्रवाई करें. मुख्यमंत्री ने लखनऊ के मंडलायुक्त और पुलिस महानिरीक्षक को तत्काल घटना स्थल पर जाकर जांच करने और आज शाम तक रिपोर्ट देने का भी निर्देश दिया है.

इस बीच, पीड़ित परिवार का कहना है कि अभियुक्त जेल से छूट कर आने के बाद उन्हें लगातार धमकी दे रहे थे और इससे पहले भी कई बार हमले की कोशिश की थी. लड़की के पिता ने मीडिया को बताया कि कम से एक दर्जन बार उन लोगों ने केस वापस लेने की धमकी दी थी और घर पर हमले की भी कोशिश की थी.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़, आग लगाए जाने के बाद लड़की की चीखें सुनकर वहां कई लोग इकट्ठा हो गए. बताया जा रहा है कि घटना सुबह पांच बजे की है इसलिए अँधेरे का फ़ायदा उठाते हुए अभियुक्त वहां से फ़रार हो गए लेकिन बाद में जब पुलिस के सामने लड़की ने अभियुक्तों का नाम बताया तो उनकी तलाश में पुलिस टीमें लग गईं.

घटना स्थल पर इकट्ठा हुए राहगीरों ने ही इसकी सूचना पुलिस को दी थी.

मौक़े पर पहुंची पुलिस लड़की को लेकर सबसे पहले सुमेरपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची लेकिन गंभीर हालत की वजह से पहले उसे उन्नाव के ज़िला अस्पताल भेजा गया लेकिन वहां भी डॉक्टरों ने लखनऊ के लिए रेफ़र कर दिया.

वहीं इस मामले में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने राज्य सरकार के ऊपर एक बार फिर हमला बोला है.

प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया है, "कल देश के गृह मंत्री (अमित शाह) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) ने साफ़-साफ़ झूठ बोला कि यूपी की क़ानून व्यवस्था अच्छी हो चुकी है. यहां हर रोज़ ऐसी घटनाओं को देखकर मन में रोष होता है. बीजेपी नेताओं को अब फ़र्ज़ी प्रचार से बाहर निकलना चाहिए."

उन्नाव में इससे पहले भी रेप पीड़ित एक लड़की को कथित तौर पर ट्रक से कुचलकर मारने की कोशिश हो चुकी है. इस मामले में स्थानीय विधायक कुलदीप सेंगर समेत कुछ अन्य लोग जेल में बंद हैं. पीड़ित लड़की महीनों अस्पताल में भर्ती रहने के बाद अभी कुछ दिन पहले ही घर वापस आई है.